नोएडा

Eastern Peripheral Highway in Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक में बस ने पीछे से मारी टक्कर

Shiv Kumar Mishra
8 Aug 2021 11:54 AM IST
Eastern Peripheral Highway in Noida: ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक में बस ने पीछे से मारी टक्कर
x
नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रफ्तार का कहर एक की मौत

नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रफ्तार का कहर देखा. जहाँ खड़े ट्रक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी है. बस में सवार थे 100 यात्री से ज्यादा थे. एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए है. सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे का है. जबकि 1 की मौत होने की खबर मिली है. यह बस पंजाब से मुजफ्फरपुर बिहार जा रही थी. घायलों में सभी मधेपुरा जिले के रहने वाले है. दादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बस से घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

मृतक का नाम महिला अज्ञात

घायलो का विवरण:

1. मनिलाल माथुर पुत्र जमीन माथुर

2. बबलू पंडित पुत्र श्री अर्जुन पंडित

3.मौहम्मद जुबेर अंसारी पुत्र मौहम्मद रहीम अंसारी

4. श्याम पंडित पुत्र विपिन पंडित मधेपुरा जिला बिहार

5. नरेश कुमार पुत्र दशरथ मधेपुरा जिला बिहार

6.मिलन पुत्र अमरनाथ निवासी थाना उदागर मधेपुरा जिला बिहार

7.सोनू कुमार पुत्र बबलू यादव थाना उदागर निवासी मधेपुरा जिला बिहार

8. मनीलाल माथुर पुत्र सरजू माथुर थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार

9. विनोद पुत्र सरजू माथुर थाना मोतीपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार

10. जितेन्द्र पुत्र अशोक ऋषिदेव थाना पुरेनी बाजार जिला मधेपुरा बिहार

11. विजय पुत्र जुगलऋषि निवासी थाना चंपानगर जिला बुरनिया बिहार

12. मोसम कुमार पुत्र अरविंद मंडल थाना चौसा जिला मधेपुर बिहार

13. सुनील दास पुत्र सोगारथ दास निवासी थाना सुरसंद जिला सीतामणि बिहार

14. रसूल पुत्र मोहम्मद रफी निवासी थाना भप्तियाइ जिला सोपल बिहार

15. राजकुमार पुत्र रामदेव थाना भप्तियाइ जिला सोपल बिहार

16. मेहरूदीन पुत्र मोहम्मद बसोबर निवासी छितता पलर थाना भप्तिायाइ जिला सोपल बिहार

17. अनिरूद्ध पुत्र रोसोराम निवासी गांव तुला चौपाल थाना गोपालपुर जिला बिहार

18 वासु पुत्र रोसोराम निवासी गांव तुला चौपाल थाना गौपालपुर जिला बिहार।

19. एक नाम बताने में असमर्थ

Next Story