नोएडा

ऑपेरशन राबर्स हंट : नोएडा पुलिस ने 25 अपराधियो को किया गिरफ्तार

Special Coverage News
29 May 2019 1:16 PM GMT
ऑपेरशन राबर्स हंट : नोएडा पुलिस ने 25 अपराधियो को किया गिरफ्तार
x
गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लूट/डकैती/लूट-डकैती से संबंधित गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

नोएडा : दिल्ली-एनसीआर के शहर नोएडा में पुलिस ने सराहनीय काम किया है. दरअसल, गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने लूट/डकैती के वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये जनपद में दो दिवसीय 'ऑपेरशन राबर्स हंट' अभियान चलाया. जिसमे जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लूट/डकैती/लूट-डकैती से संबंधित गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 25 अपराधियो को गिरफ्तार किया गया।

जिसमें महागुन कार्पोरेट ऑफिस मे दिनांक 27/28-04-19 की रात्री मे हुयी सनसनीखेज डकैती मे वांछित चल रहे 4 अभियुक्तो 1.जगदीश, 2.इरफान, 3.नवरतन 4. द्रोपदी को भी ऑपेरशन राबर्स हन्ट के दौरान स्टार-1 टीम एवं थाना फेस-3 पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 3 लाख 25 हजार, 980 रूपये, 02 तमंचे देशी मय 5 अदद जिंदा कारतूस व एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी।

गिरफ्तार किये गये वांछित अपराधियो का विवरण

1. गैंगस्टर एक्ट केे गिरफ्तार अपराधियो की संख्या- 6

2. डकैती की घटना के गिरफ्तार अपराधियो की संख्या- 4

3. लूट की घटना केे गिरफ्तार अपराधियो की संख्या- 11

4. हत्या की घटना के गिरफ्तार अपराधियो की संख्या- 4

गिरफ्तार अभियुक्तो से कुल बरामदगी का विवरण निम्नलिखित हैः-

1. तीन लाख पच्चीस हजार नो सो अस्सी रूपये (3,25,980 रू)

2. 06 तमंचे देशी मय 13 जिंदा कारतूस,

3. एक रिवाल्वर विदेशी 38 बोर मय 06 कारतूस,

4. एक स्विफ्ट कार,

5. एक मोटर साइकिल अपाचे

6. एक घडी

7. एक चाकू

8. 9 मोबाइल

गिरफ्तार किये गये वांछित अपराधियों की समयावधि का वर्गीकरण

1.डकैती - 07 अभियुक्त 03 माह से व 01 अभियुक्त 06 माह से वांछित चल रहे थे।

2. लूट - 04 अभियुक्त 03 माह से 01 अभियुक्त 06 माह से व 02 अभियुक्त 01 वर्ष से वांछित चल रहे थे।

3. लूट सहित हत्या - 03 अभियुकत 03 माह से 01 अभियुक्त 01 वर्ष से वांछित चल रहे थे।

4.गैंगस्टर (लूट के अपराधो मे संलिप्त - 03 अभियुक्त 03 माह से व 03 अभियुक्त 01 वर्ष से वांछित चल रहे थे।

कुल योग - 17 अपराधी 03 माह से , 02 अपराधी 06 माह से व 03 अपराधी 01 वर्ष से अधिक से वांछित चल रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों का सम्पूर्ण विवरण नीचे दिए गए पीडीएफ फाइल में अंकित है ।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story