
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- 2 शराब तस्करों को...
2 शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से एक गाड़ी व 4 पेटी शराब बरामद

(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।अपराध पर अंकुश लगाने का निरंतर प्रयास करने वाली पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया जो हरियाणा से शराब लाकर जिले में सप्लाई करते थे।
आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों पर हो रही कारवाई में थाना प्रभारी दनकौर के नेतृत्व में पुलिस ने आज दिनांक 10-02-2020 को मुखबिर की सूचना पर अट्टा फतेहपुर बन्दे के पास से दो व्यक्तियों को गिराप्तार किया।
आरोपितों की पहचान गौरव पुत्र दिनेश निवासी जुनैदपुर दनकौर गौतमबुद्ध नगर और मोनू पुत्र श्यामवीर निवासी नवादा दनकौर गौतमबुद्ध नगर के रुप में हुयी।जिनके कब्जे से 4 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का ( 200 पब्बे )और एक अल्टो गाडी रजि0 न0 DL 2C AH 9181 बरामद किया।अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना दनकौर पर मु0अ0सं0 61/2020 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।