नोएडा

नोएडा में चार पहियां गाड़ियों को बुक करके लूटने वाले एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, फिर हुआ ये हाल

Shiv Kumar Mishra
19 Nov 2022 1:50 PM GMT
नोएडा में चार पहियां गाड़ियों को बुक करके लूटने वाले एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, फिर हुआ ये हाल
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।चार पहियां गाड़ियों को बुक करके लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने मुठभेंड के दौरान गिरफ्तार किया।बदमाश के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल,एक अवैध तमंचा, 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।पुलिस के अनुसार पकड़े गये बदमाश पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गये।एडीसीपी सेन्ट्रल साद मियां खां ने बताया कि कोतवाली बिसरख पुलिस ट्राइडेंट एंबेसी चौराहे पर चैकिंग कर रही थी।

चेकिंग के दौरान एक पीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया गया जिसपर वह नहीं रुके तथा सेक्टर-2 की तरफ जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगे।पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो आगे जंगल के पास पहुंचने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक पुत्र ओमदत्त निवासी आजमपुर गढ़ी, थाना दनकौर, गौतमबुद्ध नगर के पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।

वही घायल बदमाश के कब्जे से पीले रंग की एक चोरी की मोटर साइकिल अपाचे, एक अवैध तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।वही इसके दो साथी बादल व हिमांशु अधेरें का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गये।जिनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है।पुछ्ताछ में पता चला कि तीनों बदमाश शातिर लुटेरे है जो चार पहियां गाड़ियों को बुक करके उसके ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी, मोबाइल, पैसे आदि की लूट करते है तथा चार पहिया वाहनों के लॉक तोड़कर उनकी चोरी करते हैं।इनके विरुद्ध थाना बिसरख, सूरजपुर, बीटा-2, कासना में लगभग एक दर्जन लूट/चोरी के मुदकमें दर्ज है। बदमाश के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।

Next Story