![](/images/clear-button-white.png)
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज...
![प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से तंग आकर की आत्महत्या](https://www.specialcoveragenews.in/h-upload/2022/08/10/354071-15515258966102-ll.webp)
ग्रेटर नोएडा में एक प्रॉपर्टी डीलर ने कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी उसकी पत्नी ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रॉपर्टी डीलर के शव को फंदा से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में पता चला है कि व्यक्ति काफी मानसिक तनाव से जूझ रहा था। पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में रहता था व्यक्ति: सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि 46 वर्षीय रानू फ्रांसिस अपनी पत्नी जूलिया फ्रांसिस के साथ पुलमेरिया गार्डन सोसाइटी में रहते थे।
वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। सोमवार की शाम रानू फ्रांसिस ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को सुसाइड नोट मिला: इसकी सूचना उनकी पत्नी ने पुलिस को दी। पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने लिखा है
कि उसने कई लोगों से रुपये उधार ले रखे थे। वह आर्थिक रूप से परेशान है, उसके पास उधारी की रकम लौटाने के लिए रुपये नहीं थे, ऐसे में वह अपनी जान दे दी।
![Desk Editor Desk Editor](https://www.specialcoveragenews.in/profiles/2756/352919-scn.webp)