नोएडा

आर डब्लू ए चौडा सादतपुर विकास समिति ने मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी

Desk Editor
15 Jan 2026 6:35 PM IST
जरूरतमंदों और राहगीरों को प्रसाद बाटा

नोएडा / नोएडा के सेक्टर -22 आर डब्लू ए चौडा सादतपुर विकास समिति ने मकर संक्रांति पर बांटी खिचड़ी:जरूरतमंदों और राहगीरों को प्रसाद बांटकर बढ़ाया सौहाद आर डब्लू ए चौडा सादतपुर विकास समिति ने मकर संक्रांति के अवसर पर चौडा गांव के शिव दुर्गा धाम मंदिर में एक खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नोएडा सेक्टर- 22 चौड़ा गांव ई एस आई अस्पताल के सामने शिव दुर्गा धाम मंदिर के बाहर हुआ, जहाँ आर डब्लू ए चौडा सादतपुर विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों, राहगीरों और स्थानीय लोगों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्व की परंपराओं को बनाए रखते हुए सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना था। इसके साथ ही, इसका लक्ष्य आमजन के साथ आर डब्लू ए रूबरू होना था आर डब्लू ए के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति दान, सेवा और एकता का पर्व है, और ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हुए समिति के कार्यकर्ता-जनसंपर्क को सुदृढ़ करते हैं। कि गांव के विकास के लिए और गांव को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे इस अवसर पर भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष महेश चौहान और किसान मोर्चा नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमबीर अवाना उपस्थित रहे l उन्होंने

खिचड़ी वितरण में सक्रिय रूप से भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। स्थानीय निवासियों ने भाजपा नेता महानगर अध्यक्ष महेश चौहान और किसान मोर्चा नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमवीर अवाना की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन मे सकारात्मक छवि बनाते हैं और आम जनता में विश्वास बढ़ाते हैं।

यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। इस आयोजन में राजेंद्र पंडित संरक्षक ,सुरेंद्र शर्मा संरक्षक ,देवेंद्र राणा संरक्षक, कैलाश चंद्र संरक्षक ,विष्णु शर्मा ,मुकेश शर्मा अध्यक्ष, प्रदीप भारद्वाज ,आकाश राणा ,सचिन शर्मा , वीरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा ,हरिओम प्रजापति राजीव शर्मा ,प्रमोद पालीवाल ,राजेश राणा, प्रवीण गुर्जर ,राधेश्याम ,सुनील बाल्मीकि, जयप्रकाश, संजीव शर्मा, सभी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा। किसान मोर्चा नोएडा महानगर अध्यक्ष ओमबीर अवाना जी उपस्थित रहे

Next Story