नोएडा

एसएसपी वैभव कृष्ण के नेत्रत्व में चला पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान, 24 घंटों में 17 अपराधी किये गिरफ्तार

Special Coverage News
8 Sep 2019 11:24 AM GMT
एसएसपी वैभव कृष्ण के नेत्रत्व में चला पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान, 24 घंटों में 17 अपराधी किये गिरफ्तार
x
Vaibhav Krishna, IPS (SSP/GBN)

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा। जिले से अपराध को जड़ से खत्म करने के पुलिस निरंतर अपराधियों की धड़ पकड़ कर रही है।जिसका पूरा श्रेय गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण को जाता है।वैभव कृष्ण एक ऐसे युवा,तेज तर्रार और ईमानदार आईपीएस अधिकारी है जिन्होंने यूपी के कई जिलों में रह करके कुछ ऐसे कार्य किये जो आज तक किसी भी कप्तान ने करने की नही सोची।चाहे वो अपनी पुलिस से लोगों से अच्छा व्ववहार कायम करने की बात हो या फिर विभन्न अभियान चला कर जिले के लिए कुछ बेहतर करने की इच्छा हो।वैभव कृष्ण ने जिले में बुजुर्गों के लिए सेफ मोर्निग वॉक,मानकों का पालन न करने वाले लोगों के लिए ऑपरेशन क्लीन,डायल एफआईआर,मनचलों के लिए एंटी रोमियो स्कवायद और रेड कार्ड आदि अभियान चला कर जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।आपको बता दे कि मात्र 24 घंटों में 17 अपराधियों को पकड़ कर पुलिस ने अपने कप्तान का लोहा मनवा दिया है।अगर बात करे विभन्न थाना क्षेत्रों की तो थाना बादलपुर में 4 वाहन चोरों को,थाना जेवर में 2 अभियुक्तों को,थाना बीटा-2 में 3 शातिर लुटेरों को,थाना फेस-3 में 5 अभियुक्तों को और थाना-20 में 3 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया।देखा जाये तो इस तरह की कारवाई से अपराधियों में दहशत का माहौल बना रहता है।जिससे जिले को अपराध मुक्त होने में फायदा मिलता है।उपयुक्त थानों के बारे में अगर विस्तार से बात करे तो इस प्रकार है।

थाना बीटा-2 :इस थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट करने ऐसे गिरोह ऐसे गिरोह को पर्दाफाश किया है जो राजस्थान से ग्रेटर नोएडा आकर लूट करते है।इस गिरोह ने एक महीने में 50 से अधिक मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।बदमाशों के कब्जे से लूटे गये 20 मोबाइल बरामद हुये है।

थाना जेवर: कुछ दिन पूर्व इस थाना क्षेत्र में एचपी के श्रद्धा फिलिंग स्टेशन पैट्रोल पम्प पर कैश लूटने आये दा बदमाशों ने सेल्समैन संजय की गोली मार कर हत्या कर दी थी।उसके बाद पुलिस ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुये दोनों आभियुक्तों यशपाल सिंह पूत्र चन्द्रवीर सिंह निवासी ग्राम रहमापुर स्थावली बुलंदशहर और ऋषिपाल पुत्र राजबीर सिंह निवासी हीरपुरा अलीगंढ को जेवर खुर्जा रोड से गिरफ्तार किया जिनके पास से एक तमंचा,दो जिंदा कारतूस और एक हीरो होंडा की मोटर साईकल बरामद हुयी।

थाना-20: थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो रास्ता चलते लोगों से मोबाइल,सोने की चेन और पर्स छीन कर फरार हो जाते थे।पुलिस ने सैक्टर-4 से दो शातिर लूटेरों सन्नी उर्फ शेखर निवासी झुंडपुरा और विकास यादव निवासी निठारी को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से बाइक,तीन मोबाइल व करीब 1400 रुपये बरामद किये है।

थाना फेस-3 : पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में हत्या व लूट के मामले में चार अभियुक्त गौरव पुत्र शिवकुमार,फतेह सिंह पुत्र कौशल सिंह निवासी छिजारसी कालोनी नोएडा,प्रेम कुमार पुत्र कृष्ण कुमार गांव बनेल बुलंदशहर और संदीप तिवारी पुत्र बृजेश कुमार निवासी बुद्ध विहार कलोनी अलीगंढ़ को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से लूट का मोबाइल व पर्स बरामद किया।

थाना बादलपुर:थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोरों गिरोह के चार बदमाशों मुस्तकीम,नेपाल सिंह उर्फ बिल्लू निवासी बुलंदशहर,भूरा उर्फ गुलजार निवासी संम्भल और अपापल निवासी मेरठ को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से होंडा इमेज,वैगनआर,ऑल्टो,सैट्रो व स्कॉर्पियो बरामद की।मुस्तकीम गांव प्रधान रह चुका है।ये लोग करीब 16 सालों से वाहन चोरी के कार्य में लगे हुये है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story