
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- नोएडा
- /
- नोएडा में आवारा कुतों...
नोएडा में आवारा कुतों ने एक साल के मासूम को नोंचा, इलाज के दौरान हुई मौत,गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन...

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा जिले में कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कुत्तों द्वारा किसी ना किसी को काटे जाने की खबर सामने आ रही है। एक बार फिर नोएडा सेक्टर-100 की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में आवारा कुतों (स्ट्रीट डॉग) द्वारा एक साल के मासूम को नोच-नोचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि कुत्तों ने बच्चे को इतनी बुरी तरह काटा कि उसकी आंतें तक बाहर आ गईं। गंभीर हालत में मासूम बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नोएडा में आवारा कुत्तों के हमले से 1 साल के मासूम बच्चे की मौत
वहीं, इस घटना के बाद सासायटी के लोगों में भारी गुस्सा है। लोग सड़क पर उतर आए है और विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। सासायटी निवासी अनिल सेठ ने बताया, 'कल से अब तक प्राधिकरण का कोई अधिकारी सासायटी नहीं आया है। पुलिसकर्मी आए है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।' बता दें कि इस दौरान सोसायटी के लोगों ने आरडब्लूए (RWA) के अध्यक्ष का भी बहिष्कार कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, राजेश और उसकी पत्नी मजदूरी करते है और वो मूलरूप से मध्य प्रदेश के दमोह जिले के रहने वाले है। राजेश और उनकी पत्नी इन दिनों सेक्टर 100 के लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में रिपेयरिंग का काम कर रहे हैं। बता दें कि दोनों अपने एक साल के बच्चे को भी काम के दौरान साथ ही लेकर आते थे। सोमवार 17 अक्टूबर को दंपति ने बेटे को साइट के पास ही चादर बिछा कर लेटा दिया था और खुद काम कर रहे थे। उसी समय कुत्तों ने मासूम बच्चे पर हमला कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह नोचा, जिससे उसके पेट से आंतें भी बाहर आ गईं। जैसे ही सोसायटी के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत कुत्तों का वहां से भगाया और बच्चे को यथार्थ अस्पतल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां मासूम बच्चे ने इलाज के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्चे के माता-पिता से पूछताछ की और फिर शव को उन्हें सौंप दिया गया। वहीं, सोसायटी के लोगों ने बताया कि यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। सोसाइटी के लोगों ने सड़क जाम कर स्ट्रीट डॉग को लेकर उचित कदम उठाने की मांग की।




