नोएडा

प्रत्येक जिले में एक हज़ार सोशल मीडिया वारियर्स बनाने का लक्ष्य : पंखुड़ी पाठक

Shiv Kumar Mishra
1 April 2021 10:49 AM GMT
प्रत्येक जिले में एक हज़ार सोशल मीडिया वारियर्स बनाने का लक्ष्य : पंखुड़ी पाठक
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा। जॉइन काँग्रेस सोशल मीडिया अभियान के तहत काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उत्तरप्रदेश काँग्रेस सोशल मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष पंखुड़ी पाठक ने आज जिला एवं महानगर नोयडा काँग्रेस के पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्षों, काँग्रेस के सभी फ्रंटल अध्यक्षों के साथ सैक्टर 56 स्थित सामुदायिक केंद्र में बैठक की तथा काँग्रेस को सोशल मीडिया में कैसे मजबूत किया जाए, आम लोगों की समस्याओं को कैसे उठाया जाये व सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ा जाएं इस पर बात की गई।

आम लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से काँग्रेस से जुड़ने के लिए उन्होंने एक नम्बर 1800120000044 जारी करते हुए बताया कि जो भी काँग्रेस सोशल मीडिया वारियर्स बनना चाहते हैं वो इस नम्बर पर सिर्फ मिस कॉल करें और काँग्रेस के सोशल मीडिया वारियर्स बन जाएं।आज की बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन द्वारा किया गया।पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए पंखुड़ी पाठक ने बताया कि काँग्रेस सोशल मीडिया अभियान के तहत प्रत्येक जिले में सोशल मीडिया वारियर्स बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आम लोगों से जुड़ कर उन्हें काँग्रेस पार्टी की नीतियों की जानकारी देने के साथ ही आम जन की समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाकर उनका निस्तारण करवाया जाएगा।

पंखुड़ी पाठक ने बताया कि आज के समय में अपनी आवाज उठाने एवं लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है। काँग्रेस ने फरवरी महीने से ही सोशल मीडिया वारियर्स बना कर लोगों को पार्टी से जोड़ने की शुरुआत की है। प्रत्येक जिले में एक हज़ार सोशल मीडिया वारियर्स बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी अभियान के तहत 1800120000044 नंबर जारी किया गया है। जिस पर आम लोग मिस्ड कॉल देकर काँग्रेस के इस अभियान से जुड़ सकते हैं। उत्तरप्रदेश में जनपद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, वाराणसी, लखनऊ सहित कई अन्य जिलों से 1000 से ज्यादा सोशल मीडिया वारियर्स बन चुके हैं जो आम जन की आवाज सोशल मीडिया के माध्यम से उठा रहे हैं तथा समाधान भी करवा रहे हैं।

आज की प्रेस वार्ता में उपस्थित पदाधिकारियों में पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, प्रदेश सचिव राजेन्द्र अवाना, पश्चिम उत्तर प्रदेश युवक काँग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव, जिला युवक काँग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, प्रवक्ता पवन शर्मा, एआइसीसी राजकुमार भारती, पीसीसी फिरे सिंह नगर,सतेंद्र शर्मा, रामकुमार तंवर, लियाक़त चौधरी, अशोक शर्मा, सेवादल अध्यक्ष विक्रम सेठी, चरण सिंह यादव, गौतम अवाना, ऋषि गौतम, रिजवान चौधरी, जावेद खान, अशरफ खान, जिसान चौधरी, रूबी खान, पूजा गुप्ता, कबीर खान, सलोनी सोलंकी, वीरो देवी, गुड़िया चौहान, मधुराज, डॉक्टर सीमा, उषा शर्मा, उपदेश श्रीवास्तव,उमर, हरीश यादव राजकुमार मोनू, विक्रम चौधरी, नेत्रपाल अवाना हैप्पी अवाना, रणवीर यादव, रणवीर भाटी, नीरज शर्मा, सोवी यादव, यतेंद्र शर्मा, रामलाल शर्मा, इकरार नवी, पारूल चौधरी, हेमराज नागर, रामभरोसे शर्मा, शाहिद खान, नवीन नागर, डॉक्टर इमरान सुवेर, हरेंद्र शर्मा,सोविन्द्र अवाना, जितेंद्र अंबावत, तरुण भारद्वाज, शंकर कृष्णन, तेजिंदर नागर, रवि माथुर, उमाशंकर शर्मा, कमल मावी, विपिन गिरी, शालू चंदेला, रियाज अहमद, मोनू शर्मा, नीरज अवाना, सलमान खान, इदरीश व जितेंद्र भूटान सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Story