नोएडा

नोएडा में कुदरत का अजीबोगरीब करिश्मा, दो लिंग वाला बच्चा हुआ पैदा, देखने वालों की लगी भीड़

Special Coverage News
23 Sept 2019 6:23 PM IST
नोएडा में कुदरत का अजीबोगरीब करिश्मा, दो लिंग वाला बच्चा हुआ पैदा, देखने वालों की लगी भीड़
x

नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर दो लिंग वाले बच्चा ने जन्म लिया है। अस्पताल में जच्चा - बच्चा दोनों स्वस्थ है। लोग इसे कुदरत की करिश्मा बता रहे हैं। लोग उस बच्चे को देखने पहुंच रह हैंं।




दो लिंग वाले बच्चे की खबर सुनकर अस्पताल में देखने वालों की भीड़ बढने लगी। क्योंकि इस तरह का अजीबो गरीब बच्चा पहली बार सुनने में आया है। देखने में आपको लग भी रहा है कि लिंग तो उस जगह है जहाँ सभी को होता है।




तो दुसरा लिंग उसके पिछले हिस्से में लगा हुआ है। हालंकि अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि पिछले लिंग से भी क्या मूत्र निकल रहा है या नहीं। जबकि डॉ भी इस तरह के केस को अलग तरह का मामला बता रहे है।

Next Story