नोएडा

नोएडा में प्रोप्रटी डीलर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sujeet Kumar Gupta
4 March 2020 4:55 AM GMT
नोएडा में प्रोप्रटी डीलर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने वाली नोएडा पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने कुछ दिन पूर्व प्रोप्रटी डीलर के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले में अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में थाना-20 प्रभारी राजबीर सिंह के नेतृत्व में उ.नि.पवन कुमार और उ.नि.महेश चौधरी ने अपनी टीम के साथ दिनांक 29.02.2019 को हरौला बारात घर के सामने से तीन अभियुक्तों को पकड़ा जिन्होंनें कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र में प्रोप्रटी डीलर के ऊपर जानलेवा हमला किया था।

अभियुक्तों की पहचान शेखर पुत्र महिपाल निवासी सी-2-72/बी न्यू अशोक नगर दिल्ली,कुनाल उर्फ लालू डेढा पुत्र महेश डेढा निवासी- गुल्ला मोहल्ला म0न0-85 ग्राम चिल्ला दिल्ली और हिमांशु उर्फ रिंकू पुत्र रणवीर सिंह नि0 ई-337 गली न0-11 न्यू अशोक नगर दिल्ली के रूप में हुयी।जबकि तीन अन्य अभियुक्त फरार चल रहे है।फरार अभियुक्तों की पहचान अजमल निवासी-कल्याणपुरी दिल्ली,कपिल पुत्र नरेश यादव निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली और एक अन्य अभियुक्त जो कि कपिल का साथी है के रूप में हुयी।जिनके कब्जे से एक स्कोरपियो,स्विफ्ट डिजायर गाडी,एक पिस्टल और 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये।

पुलिस पुछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण कुनाल,शेखर नागर,कपिल यादव और रिंकू भाटी ने अपने 4-5 अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व हरौला सैक्टर-5 में एक शादी में आये रामकुमार गिरि पुत्र दयाराम गिरि निवासी न्यू अशोक नगर दिल्ली के ऊपर जान से मारने की नियत से गोली मारकर जिससे रामकुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया था।मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने मुस्तेदी दिखाते हुये गोलचक्कर चौराहा से आज दिनांक 03.03.2020 को दोपहर में तीनों अभियुक्तों को गिख ला किया।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ पर रामकुमार गिरि से प्रापर्टी डीलिंग के व्यवसाय मे वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश होना तथा पूर्व मे भी झगङो के सम्बन्ध मे थाना न्यू अशोक नगर पर एक दूसरे के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराना तथा रामकुमार गिरि द्वारा अभियुक्त कुनाल डेढा के ऊपर जान लेवा हमला करना बताते हुए इसी रंजिश के कारण घटना करना बताया गया तथा घटना मे नामित के अतिरिक्त अजमल निवासी कल्याणपुरी दिल्ली व एक अन्य साथी जिसे कपिल जानता है को घटना मे शामिल होना बताया है ।

Next Story