नोएडा

यूपी एसटीएफ ने पचास हजार का इनामी समेत दो बदमाश किये गिरफ्तार

Special Coverage News
31 Aug 2019 5:43 AM GMT
यूपी एसटीएफ ने पचास हजार का इनामी समेत दो बदमाश किये गिरफ्तार
x

धीरेन्द्र अवाना

नोएडा।जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ कारवाई करके पुलिस ने आम लोगों के बीच खुब वाहवाही बटोरी है जिससे आमजनों के बीच पुलिस की छवि में काफी बदलाव आया है।इसी क्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल(एसटीएफ) ने शुक्रवार को 50,000 रुपये के दो इनामिया बदमाशों को पकड़ा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश एसटीएफ के उपाधीक्षक राजकुमार मिश्र ने बताया कि एक सूचना के आधार

देर रात में यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब 50000 के दो इनामिया बदमाशों राखी और महेश निवासी एकरन आज़ादनगर भरतपुर को दादरी क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा।जबकि उनके दो साथी राहुल पुत्र धर्म सिंह व भाल सिंह निवासी भरतपुर अभी भी फरार चल रहे है।जिनके पास से 2 तंमचे,एक मार्कर,एक मास्क,एक लॉक कटर,मोटर साइकल, सर्जिकल गलब्ज़ आदि अन्य समान बरामद हुआ।आपको बता दे कि पकड़े गये दोनों आरोंपियों ने दिनांक 8/9-11-15 को ग्राम पाली डोगरा मथुरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर में डकैती डाली थी।डकैती के दौरान घर की बुजुर्ग महिला के सर में सरिया मार के घायल कर दिया था।घर के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तो पीड़ित के भाइयों को गोली मार कर फरार हो गये।आवाज़ सुनकर जब गाँव वाले आये तो अंधाधुँध फ़ायर करते हुए भाग निकले।जिससे गाँव के 3 पुरुष और कई महिलाओं को गोली लगी।

जिसके सम्बंध में स्थानीय थाना शिकायत दर्ज करायी थी।जिसके बाद राखी पर 50,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था ।इसके अतिरिकत 2009 से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अपराध कर रहा बदमाश राखी इतना शातिर था कि पुलिस भी कभी उसे पकड़ नहीं पाई।इसके अलावा राखी भरतपुर राजस्थान में डकैती के करीब आधा दर्जन मुक़दमे में वांछित है यहा भी इसके ऊपर 5000 रुपये का ईनाम घोषित हो रखा है।फिलहाल ये दोनो अभियुक्त आगरा और भरतपुर राजस्थान में घटना करने की तैयारी में थे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story