नोएडा

वाहन व लैपटाप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,कब्जे से लगभग 11 लाख रुपये का सामान बरामद

Shiv Kumar Mishra
3 March 2021 11:51 AM IST
वाहन व लैपटाप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,कब्जे से लगभग 11 लाख रुपये का सामान बरामद
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा पृलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सेक्टर 58 पुलिस ने वाहन व लैपटाप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया।जो दिल्ली एनसीआर में स्थित कम्पनियों से लैपटाप व मोटरसाईकिल व अन्य सामान चोरी करते थे।इनके कब्जे से लगभग

11 लाख रुपये कीमत की चोरी की 7 मोटर साइकिल व 17 लैपटाप बरामद हुये।आपको बता दे कि पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ निरंतर कारवाई हो रही है।इसी क्रम में डीसीपी राजेश एस के कुशल नेतृत्व में एसीपी रजनीश वर्मा की टीम थानाध्यक्ष अनिल कुमार,उप निरीक्षक विक्रम सिंह,उप निरीक्षक विकास जैन,फुरकान,संजय कुमार,पुष्पेन्द्र और प्रियांश के साथ मिलकर वाहन व लैपटाप चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के चार सदस्यों थाना क्षेत्र के रेड़िसन होटल के सामने सैक्टर 57 से गिरफ्तार किया।

अभियुक्तों की पहचान कन्हैया पुत्र सम्भूनाथ निवासी गोपालगंज बिहार,राजकुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी मौ0 बाल्मिकी ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली,अजय पुत्र राम देव निवासी बाल्मिकी मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली और ओमपाल पुत्र जहाँगीर प्रसाद निवासी दुर्गा मन्दिर मौहल्ला ग्राम तुगलकाबाद थाना गोविन्दपुरी नई दिल्ली के रुप में हुयी।

डीसीपी राजेश एस ने बताया कि एसीपी रजनीश वर्मा की टीम द्वारा एक वाहन व लैपटाप चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा गया।गैंग के चारो सदस्य एक साथ मिलकर कम्पनियो से मोटरसाइकिल,लैपटाप व अन्य सामान चोरी करते थे।मोटरसाइकिल से असली नंबर बदलकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा देते है जिससे पुलिस को चकमा दिया जा सके व मोटरसाइकिल की पहचान ना हो सके।जिन्हे सैक्टर 57 में एक बंद फैक्ट्री में छुपाकर खड़ी कर देते है।मोटरसाइकिल व लैपटाप को राह चलते व्यक्तियो को डिमाण्ड़ के अनुसार बेच देते है और जो पैसे प्राप्त होते है उन्हे आपस में मिलकर बांट लेते है।अभियुक्त गण शातिर किस्म के वाहन चोर व लैपटाप चोर है।इनके द्वारा कई लैपटाप कालकाजी दिल्ली की

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले साथी बंगाली को बेचे गये थे।जो लैपटापो के पुर्जो को दिल्ली की गफ्फार मार्केट में बेच देता था। बताते चले कि अभियुक्त कन्हैया के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में लगभग 30 मामले दर्ज है।अभियुक्त राजकुमार के खिलाफ पाँच,अभियुक्त अजय के खिलाफ पाँच और अभियुक्त ओमपाल के खिलाफ चार मामले नोएडा में दर्ज है।

Next Story