नोएडा

अब हिम्मत नही है हारने की बहुत हार चुका हूं मैं,  रोते हुए प्रत्याशी व उसकी पत्नी का वीडियो वायरल

Shiv Kumar Mishra
3 Feb 2022 1:17 PM IST
अब हिम्मत नही है हारने की बहुत हार चुका हूं मैं,  रोते हुए प्रत्याशी व उसकी पत्नी का वीडियो वायरल
x
नोएडा सपा उम्मीदवार सुनील कुमार का रोते हुए वीडियो हुआ वायरल

ये राजनीति है यहाँ दर्द भी बहुत है और खुशी भी, इस बात का अंदाजा आप इन दोनों वायरल वीडियो से लगा सकते हो। नोएडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी वोट मांगते समय रोते हुए का वीडियो और दूसरा वीडियो उनकी पत्नी का जो आंखों में आंसू लिए हाँथ जोड़कर वोट की भींख मांग रही है। सोशल मीडिया पर ये दोनों पति-पत्नी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे।

मैं नही चाहता कि अबकी बार मैं हार के आ जाऊँ, अब हिम्मत नही है हारने की बहुत हार चुका मैं, मैं दिल से कह देना चाहता हूं किसी को गोली मारनी है तो यहां छाती पर मार लेना पीठ में पीछे से मत मारना, पीछे से मरूँगा तो ये सोचूंगा किसने मारी है लेकिन सामने से मरूँगा तो कह सकूँगा कि अपनो से मरके आया हूँ दुसरो ने नही मारी है। ये रोते हुए बोल का वीडियो दअरसल नोएडा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौधरी का है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो दरसल उस समय का है जब सुनील चौधरी अपने लिए अपनो से वोट मांगने अपनो के बीच पंहुचे।


वही दूसरा वीडियो सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी का है जिसमें वो एक बूढ़े इंसान से हाँथ जोड़कर उनके कंधे पर सिर रखकर वोट के लिए अपील कर रही और आंखों में आँसु लिए रो भी रही है। वही अन्य महिलाएं प्रीति चौधरी के गले मे एक फूल माला पहनाकर उनका अभिवादन भी कर रही है लेकिन इनकी आंखों के आंसू बन्द नही है। ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि 2012 में पहली बार बनी नोएडा विधानसभा से पहले सपा प्रत्याशी भी सुनील चौधरी ही थे और दूसरे चुनाव 2017 में भी सपा ने इनको यहां से टिकट दिया लेकिन दोनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा है। और फिर सपा ने इन्हें तीसरी बार नोएडा से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इसलिए इन्हें एक डर भी है कि अगर 2022 में ये सीट इन्होंने नही कब्जाई तो पार्टी और जनता से ये कैसे सामना करेंगे और यही दबाब और भार इन्हें सता भी रहा है डरा भी रहा है। जिसकी बजह से ये दोनों पति-पत्नी रोते हुए जनता के बीच नजर आए।



Next Story