नोएडा

महिला चौपाल में पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने की अपराध के खिलाफ जागरूक होने की अपील

Sujeet Kumar Gupta
24 Feb 2020 10:21 AM IST
महिला चौपाल में पुलिस उपायुक्त वृंदा शुक्ला ने की अपराध के खिलाफ जागरूक होने की अपील
x

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।जिले में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने और उनको जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त(महिला सुरक्षा)वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में महिला चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।पुलिस का कहना था कि ये चौपाल शहर की सोसाइटी, सैक्टर से लेकर गांव के गली-मोहल्ले,स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय में लगाई जाएंगीं।

इसी क्रम में पुलिस ने इस कार्यक्रम के तहत नोएडा के सैक्टर-6 में स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में महिला चौपाल का आयोजन किया।इस आयोजन में पहुंची एसीपी महिला सुरक्षा सलोनी अग्रवाल व एसीपी-1 तनु उपाध्याय ने सुरक्षा को लेकर महिलाओं से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं।कुछ महिलाओं का कहना था कि थाने में उनकी सुनवाई नहीं होती।महिलाओं की इस समस्या को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये उनकी शिकायत अलग से नोट की।एसीपी महिला सुरक्षा सलोनी अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं विमिन हेल्पलाइन 1090, पुलिस कंट्रोल रूम 112 और एंटी रोमियो स्क्वॉड की मदद ले सकती हैं।


आपको बता दे कि इससे पहले एक महिला चौपाल ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी में भी आयोजित हो चुकी है।वही डीसीपी(महिला सुरक्षा)वृंदा शुक्ला ने बतलाया कि गौड़ सिटी व सेक्टर-6 की चौपाल में महिलाओं ने जो भी समस्याएं बताई हैं उनको नोट किया गया है।उन महिलाओं के केस नंबर भी लिए गए हैं जिन्होंने कहा है कि थाने में सुनवाई नहीं हुई।ऐसे सभी मामलों की सुनवाई नए सिरे से करवाई जाएगी।

Next Story