नोएडा

जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या

Sujeet Kumar Gupta
19 Feb 2020 4:05 PM IST
जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या
x
थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शव के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करी जा रही है।

(धीरेन्द्र अवाना)

नोएडा।नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब सैक्टर-135 में स्थित आइकॉन बिल्डिंग के सामने एक हुंडई एकसेंट कार में अधेड़ का शव मिला है।जिसके मुंह से झाग निकल रहा था।आंकाशा यह जताई जा रही है कि उस व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या की है।पुलिस के मुताबिक,अशोक राजपूत पुत्र आरएच राजपूत निवासी पश्चिम बिहार,उम्र करीब 53 वर्ष,अपनी हुंडई एक्सेंट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर DL 1R TC 1387 को टैक्सी के रूप में चलाते थे।

आज अशोक का शव उसकी टैक्सी की ड्राइविंग सीट पर सीट पर अधलेटी अवस्था में मिला।पुलिस टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया है तो पता कि शव के साथ मोबाईल फोन व पर्स भी सुरक्षित दशा में थे व गाड़ी के सभी शीशे सही दशा में थे।शव पर किसी प्रकार के संघर्ष का कोई चिन्ह नहीं है।मृतक के फोन पर आई एक कॉल से यह भी संज्ञान में आया है कि मृतक अपनी पत्नी व बेटियों से नाराजगी के चलते पिछले कई महीने से घर नहीं गया था।थाना एक्सप्रेस वे पुलिस द्वारा शव के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही करी जा रही है।

Next Story