
पांच साल की मासूम की हत्या का तीन दिन में किया खुलासा, आरोपी जेल भेजा

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर मैं रेप की एक और वारदात ने हमें ये सोचने पर मजबूर कर दिया है की आखिर कब तक हमारे देश में नाबालिग लड़किया बलात्कार का शिकार होती रहेगी कहा है हमारे देश का कानून, और कहा है वो नेता जो की महिलाओ की सुरक्षा की बातें करते है यह घटना गाजियाबाद के आदर्श नगर इलाके की है जहा पर एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार की बेटी के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया . दरअल दीपक सिंह पुत्र सुखपाल सिंह जो की इस घटना का अभियुक्त है , अपने घर पर अकेला था .उसकी पत्नी करीब एक माह से मायके गए हुई थी.
.दिनांक 02 .08 .2018 को वो अपने कमरे में बैठ कर शराब पी रहा था साथ ही प्रोन मूवी भी देख रहा था उसी समय किरायेदार की लड़की जो की 5 साल की थी और नर्सरी मैं पड़ते थी वह खेलते खेलते आ गई. और दीपक की नज़र उस पर पड़ गई , तब उसने उस छोटे मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करे उसी समय गलत काम करने की इच्छा से उस बच्ची को पकड़ लिया तभी वो लड़की जोर से चिल्लायी तब दीपक ने उस बच्ची की मुँह और नाक को जोर से दबा दिया .तब बाद मन जब दीपक ने देखा तो वह बच्ची मर चुकी थी .उसकी बाद उसने उस बच्ची को अपने कमरे मैं ही पड़े थेले में डालना चाहा लेकिन उसका लाश उस थेले में आया नहीं उसके बाद उसने एक प्लास्टिक की कट्टे में उसके लाश को थेले सहित भर लिया . जब बच्ची के घर वालो ने उसकी गुमशुदगी की खबर थाना खोड़ा 562 /18 की धारा 363 के तहत लिखवाई, तब पुलिस ने उस बच्ची की जांच शुरू कर दी . जांच के दौरान उस बच्ची का शव 03 .08 .2018 को अपराधी के भाई की छत से प्लास्टिक की बोरें में बरामद हुआ
गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशन मैं पुलिस अधीक्षक नगर व उनकी टीम ने उपरोक्त घटना के अपराधी की गिरफ़्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना खोड़ा पुलिस की सक्रियता से उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब सात जुलाई सुबह 5 :10 पर लेबर चौक से अपराधी को गिरफ्तार किया .अभियुक्त पेशे से टैक्सी ड्राइवर है जो की ओला और उबेर कंपनी की टैक्सी चलता है .