उत्तर प्रदेश

UP के 74 जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में बढ़े 112 नए मरीज, देखिए- किस जिले में कितने केस

Arun Mishra
13 May 2020 6:02 AM GMT
UP के 74 जिलों में कोरोना वायरस का प्रकोप, एक दिन में बढ़े 112 नए मरीज, देखिए- किस जिले में कितने केस
x
यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1709 हो गई है और अब तक 1873 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में अब तक 3664 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. इसमें तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए मरीजों की संख्या 1221 है. वहीं यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1709 हो गई है और अब तक 1873 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

वहीं अगर जिलेवार मामलों की बात की जाए तो यूपी के अब तक 74 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में एक दिन में 112 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

किस जिले में कितने पॉजिटिव केस?

अब तक आगरा 794, लखनऊ 249, गाजियाबाद 147, नोएडा 235, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 307, पीलीभीत 4, मुरादाबाद 128, वाराणसी 87, शामली 32, जौनपुर 11, बागपत 25, मेरठ 267, बरेली 11, बुलंदशहर 75, बस्ती 41, हापुड़ 58, गाजीपुर 8, आजमगढ़ 9, फिरोजाबाद 194, हरदोई 4, प्रतापगढ़ 15, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 21, महाराजगंज 8, हाथरस 19, मिर्जापुर 7, रायबरेली 49, औरैया 16, बाराबंकी 7, कौशांबी 2, बिजनौर 44, सीतापुर 26, प्रयागराज 19, मथुरा 56, बदायूं 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, कासगंज 6, इटावा 2, संभल 30, उन्नाव 5, कन्नौज 16, संत कबीर नगर 31, मैनपुरी 13 गोंडा 21, मऊ 1,एटा 11, सुल्तानपुर 5, अलीगढ़ 60, श्रावस्ती 12, बहराइच 26, बलरामपुर 2, अयोध्या 1, जालौन 37, झांसी 26, गोरखपुर 4, कानपुर देहात 4, सिद्धार्थनगर 24, देवरिया 3, महोबा 2, कुशीनगर 2, अमेठी 11, चित्रकूट 8, फतेहपुर 5, हमीरपुर 1, ललितपुर 1, सोनभद्र 1, फर्रुखाबाद 8, बलिया 1, अंबेडकरनगर 2 मरीज हो चुके हैं.

जिलों में मौत के मामले

इसके अलावा राज्य में अब तक 48843 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले और 9384 लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. साथ ही राज्य में 82 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिसमें कि बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 14, हापुड़ 1, प्रयागराज 1, एटा 1, मुरादाबाद में 7, फिरोजाबाद 4, आगरा में 24, कानपुर 6, अलीगढ़ में 3, मथुरा 4, बरेली 1, श्रावस्ती 1 अमरोहा 1, मैनपुरी 1, गाजियाबाद 2, कानपुर देहात 1, झांसी 1, बिजनौर 1, झांसी 2, नोएडा 2, ललितपुर में एक मरीज की मौत हुई है.

Next Story