राष्ट्रीय

प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला बुल्डोजर, इलाके में भारी फोर्स तैनात

Desk Editor Special Coverage
12 Jun 2022 1:40 PM IST
प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के घर पर चला बुल्डोजर, इलाके में भारी फोर्स तैनात
x
रविवार को मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुल्डोजर चलाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने पहले आवास पर नोटिस लगाया था, जिसमें उन्हें आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा था

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दंगाईयों और उपद्रवियों के साथ सख्ती से निपट रही है. 2 दिन पहले पैगंबर पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता की टिप्पणी के बाद हुई हिंसा के खिलाफ योगी सरकार एक्शन मोड में आ गई है. शुक्रवार को ही प्रयागराज हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद अहमद पंप की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद शनिवार को पुलिस की रडार पर रही आरोपी की बेटी की गिरफ्तारी की गई. मुख्य आरोपी जावेद अहमद की बेटी जेएनयू में पढ़ाई कर रही थी, जिस पर हिंसा के बाद पुलिस की नजर थी.

पहले PDA ने घर खाली करने का दिया था नोटिस

अब योगी सरकार दंगाईयों और उपद्रवियों से निपटने के लिए एक्शन मोड में आ गई है. रविवार को मुख्य आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुल्डोजर चलाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने पहले आवास पर नोटिस लगाया था, जिसमें उन्हें आज सुबह 11 बजे तक घर खाली करने के लिए कहा था क्योंकि यह "अवैध रूप से निर्मित" है.

मुख्य आऱोपी के घर पर चला योगी का बुल्डोजर

पीडीए ने प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके घर पर बुल्डोजर चलवा दिया है. प्रयागराज हिंसा मामले में शनिवार रात तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है. साथ ही सीसीटीवी की मदद से भी अज्ञात आरोपियों की पुलिस पहचान कर रही है.

नुपूर शर्मा के पैगंबर पर टिप्पणी के बाद प्रदर्शन

बता दें कि शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पैगंबर पर टिप्पणी के कारण देशभर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुआ. इसी विरोध प्रदर्शन के बीच कई जगह हिंसा भी भड़की थी. उत्तर प्रदेश के भी कई शहरों में भारी बवाल हुआ था. प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर पुलिस और उपद्रवियों के झड़प सामने आई थी, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे.

Next Story