
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- पीलीभीत
- /
- पीलीभीत : परमिट की आड़...

x
(फैसल मलिक)
पीलीभीत। पीलीभीत में जालसाजी से पेडो का परमिट बना कर जंगल का सफाया करा जा रहा है डीएम एसपी ने मामले मे जब प्रारभिक जांच कराई तो निकल कर आया कि वन विभाग ने 19 लोगो को उनकी निजि जमीन पर पेड काटने की अनुमति दी लेकिन जिन लोगो को अनुमति दी गयी वहॉं न तो पेड है और न ही जमीन।
इस परमिट के आड में वन माफियाओ ने टाईगर रिजर्व के जंगल से तीन रंग वाली बेस कीमती शीशम के पेडो को काट लिया जिसकी कीमत लाखो मे है कई विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियो पर कार्यवाही होना तय है।जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जांच के दिए निर्देश वन विभाग के कर्मचारीयों की सांठगांठ से हुआ वेशकीमती लड़की काटने का खेल जांच में होगा खुलासा।
Next Story