उत्तर प्रदेश

Agra News: आगरा में जलती चिता से पुलिस ने उठाए विवाहिता का शव,जानें पूरा मामला

Special Coverage Desk Editor
24 Jan 2022 12:24 PM IST
Agra News: आगरा में जलती चिता से पुलिस ने उठाए विवाहिता का शव,जानें पूरा मामला
x
Agra News: उत्तर प्रदेश आगरा के थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांव दुलारा में रविवार तड़के एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुरालीजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा के थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के गांव दुलारा में रविवार तड़के एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ससुरालीजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मायकापक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने चिता से शव के अवशेष उठाकर पोस्टमार्टमगृह भेज दिए हैं. इस संबंध में रविवार को सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पूरा मामला कुछ प्रकार,जानिए

मिली जानकारी अनुसार, कागारौल के अकोला निवासी छीतर सिंह ने बताया कि उनकी बहन सोनिया और बबली की शादी 29 अप्रैल 2018 को फतेहपुरसीकरी के गांव दुलारा निवासी हरेंद्र और शैलेंद्र से हुई थी. शादी के बाद बबली अपने पति के साथ नौकरी पर चली गई, सोनिया से उसके पति हरेंद्र और ससुर हरपाल दहेज को लेकर खुश नहीं थे. वे दो लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज न मिलने पर उन्होंने सोनिया से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. रिश्तेदारों ने समझा बुझाकर सोनिया को फिर ससुराल भेज दिया था.


जलती चिता से पुलिस ने उठाए शव

रविवार को गांव दुलारा से किसी व्यक्ति ने फोन करके उन्हें बताया कि सोनिया की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया है. उन्होंने तभी यूपी 112 पर काल करके शिकायत की. इसके बाद पुलिस के साथ वे गांव दुहारा पहुंचे. तब तक शव के कुछ अवशेष ही चिता पर बचे थे. पुलिस ने शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये.

दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

छीतर सिंह की तहरीर पर थाना फतेहपुरसीकरी में पति हरेंद्र सास अरुणा, ससुर हरपाल और दो अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में रविवार को सीओ अछनेरा महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story