प्रतापगढ़

2021 चुनाव में SP प्रतापगढ़ की वजह से फर्जी मतदान में नाकाम दिनेश मिश्रा ने मारी पिस्तौल से विनय सिंह को गोली

Shiv Kumar Mishra
4 May 2021 6:59 AM GMT
2021 चुनाव में SP प्रतापगढ़ की वजह से फर्जी मतदान में नाकाम दिनेश मिश्रा ने मारी पिस्तौल से विनय सिंह को गोली
x

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र गौसपुर गांव निवासी विष्णु तिवारी उर्फ सोनू रविवार को मतगणना के बाद प्रधान निर्वाचित हुए। गांव के पूर्व प्रधान दिनेश मिश्र को हार का सामना करना पड़ा। रविवार की देर शाम गांव के ही भाजपा नेता वंशबहादुर सिंह के घर पर आयोजित तिलकोत्सव में साथियों को लेकर नवनिर्वाचित प्रधान पहुंचे थे। इस बीच हारे प्रत्याशी दिनेश मिश्र भी समर्थको के साथ वहां पहुंचे। वहां चुनाव को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी।

ग्रामीणों के अनुसार, हार की खुन्नस में दिनेश, समर्थकों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इसी बीच नवनिर्वाचित प्रधान विष्णु तिवारी के समर्थक बैंक कर्मचारी विनय सिंह (30) को दौड़ाकर गोली मार दी गई। गोली चलने से हड़कंप मच गया। लोग जान बचाकर भागने लगे। घायल विनय को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत नाजुक देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। एसपी आकाश तोमर ने कहा कि अपराधी जल्द गिरफ्तार किये जायेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

.2021 चुनाव में SP प्रतापगढ़ और प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से दिनेश मिश्र और उसके गुर्गे फर्जी वोटिंग नही कर सके और विष्णु (सोनू तिवारी ) 270 वोट से 60 प्रतिशत वोट पाकर चुनाव जीत गए। पिछले चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान विष्णु त्रिपाठी( सोनू तिवारी) की माता जी को निवर्तमान प्रधान दिनेश मिश्र ने गुंडई करके बड़ी संख्या में फर्जी वोट डालकर मात्र 1 वोट से हराया था।

जिससे चुनाव परिणाम आते ही दिनेश मिश्र और उसके गुर्गे आदर्श मिश्र उर्फ विक्की , अरविंद मिश्र, बृजेश मिश्र ने नवनिर्वाचित प्रधान सोनू तिवारी के समर्थक विनय सिंह जो कि बैंक कर्मचारी हैं, और संजय सिंह के यहां तिलक समारोह में गए थे उनको लाठी- डंडा से अधमरा कर दिया. उसके बाद 9 mm की अवैध पिस्तौल से विनय सिंह को गोली मार दी. जीते हुए प्रत्याशी विष्णु तिवारी उर्फ सोनू 60 प्रतिशत वोट पाकर विजयी हुए है. उनकी लोकप्रियता से घबरा कर हत्या का प्रयास किया गया.मुख्य अभियुक्त दिनेश मिश्र पूर्व प्रधान और आदर्श मिश्र उर्फ विक्की सरपंच पहले भी कई बार अवैध हथियारों से हमले कर चुके है.

Next Story