प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, इनामी शराब माफिया गिरफ्तार, धोखाधड़ी कर एटीएम व स्वैप मशीन से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Shiv Kumar Mishra
27 May 2021 11:23 AM GMT
प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, इनामी शराब माफिया गिरफ्तार, धोखाधड़ी कर एटीएम व स्वैप मशीन से पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश
x
4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 27 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वैप मशीन, 4 मोबाइल फोन, 1 कार (स्विफ्ट डिजायर) व नकदी बरामद थाना अन्तू पुलिस ने किया.

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना हथिगवां पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मवई फाटक के पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 49/21 धारा 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि व 60(2)63, 60क, 63ए, 103, 104 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनूप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 सराय नयन कुंवर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी घटना

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना अन्तू से उप निरीक्षक निकेत भारद्वाज मय हमराह व जनपद की स्वाट टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के रामनगर से 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. मौके से 1 स्वीफ्ट डिजायर कार, 27 एटीएम कार्ड, 2 स्वैप मशीन, 4 मोबाइल फोन व 14,000/- रू0 नकद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जो मौके से फरार है वह मेरा साथी विजय सिंह नि0 लीलापुर थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ है, हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग मिलकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ धोखाधड़ी कर उनका एटीएम लेकर मशीन में स्वाइप कर पैसा निकाल लेते हैं व कभी कभी हम लोग एटीएम से पैसा निकालने आये लोगों का एटीएम बदल लेते हैं तथा धोखे से उनका पिन लेकर उनके एकाउण्ट से पैसा निकाल कर हम लोग आपस में बांट लेते हैं। इस तरह से हम लोग फ्राड कर पैसा कमाते हैं और अपना शौक पूरा करते हैं, यह जो मोबाइलें बरामद हुई हैं, इन्ही पैसो से खरीदे हैं।

Next Story