
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- आखिर अजय सिंह बिष्ट...

अमरेश मिश्र
आप देख रहे कि यह है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के कबिनेट मंत्रियों का संगम मे डुबकी लगाने का चित्र, जिसे देखकर आप महसूस कर रहे होंगे कि बीते दिनों राहुल के जनेऊ पहनने पर बड़ा हंगामा मचा. लेकिन हैरानगी तो तब हुई जब यह चित्र देखा और लगा कि हिंदुत्व का बात करने वाले योगी पुरुष आदित्यनाथ जी जनेऊ क्यों नहीं पहने हुए है.
सीएम योगी के पीछे केशव मौर्य हैं. उनका जनेऊ न पहनना समझ मे आता है. पर मुझे योगी उर्फ अजय सिंह बिष्ट के शरीर पर भी जनेऊ नही दिख रहा. क्या ठाकुर जनेऊ नही पहनते? मेरे अनुभव मे, पहले ठाकुर जनेऊ पहनते थे. कुछ अभी भी पहनते हैं. तो फिर क्या नाथ सम्प्रदाय मे जनेऊ वर्जित है? हो सकता है. मैं गुरु गोरखनाथ या नाथ सम्प्रदाय की बात नही करूंगा. उस पर अभी रिसर्च चल रही है और पूरी जानकारी नही है.
पर दिग्विजयनाथ के समय से, गोरखपुर का गोरख्पीठ, ब्राहमण-विरोध और सनातनी-विरोध के लिये भी जाना जाता है. आप ही लोग शंका का समाधान करिये. आखिर, अजय सिंह बिष्ट, जनेऊ क्यूं नही पहने हैं? अब इस बात का मतलब समझ में आये तो जरुर बता देना कि सनातन धर्म क्या कहता है.
लेखक एक वरिष्ठ पत्रकार
