प्रयागराज

इलाहाबाद: सुरक्षा मांगने गया था प्रेमी जोड़ा, HC के बाहर से बंदूक के दम पर अपहरण

Special Coverage News
15 July 2019 12:08 PM IST
इलाहाबाद: सुरक्षा मांगने गया था प्रेमी जोड़ा, HC के बाहर से बंदूक के दम पर अपहरण
x
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है.

इलाहबाद : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया. सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया. पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है.



बताया जा रहा है कि दंपति, प्रेम विवाह करने के बाद हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा था. इससे पहले दंपति हाईकोर्ट के अंदर जा पाता, गेट के बाहर इंतजार कर रहे बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया.


इससे पहले प्रयागराज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत ने कहा कि युवक-युवती को फतेहपुर पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है. कल्याणपुर पुलिस ने टोल प्लाजा में चेकिंग के दौरान गाड़ी को पकड़ लिया.

Next Story