प्रयागराज

उमेशपाल हत्याकांड में वारदात के दौरान कार में असद का दोस्त भी था मौजूद, सीसीटीवी की जांच में पुलिस को मिला सुराग

Shiv Kumar Mishra
10 March 2023 7:39 AM GMT
उमेशपाल हत्याकांड में वारदात के दौरान कार में असद का दोस्त भी था मौजूद, सीसीटीवी की जांच में पुलिस को मिला सुराग
x

शशांक मिश्रा

उमेशपाल हत्याकांड में नित नए खुलासे हो रहे हैं बताया जा रहा है कि वारदात के दिन कार में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था। दोस्त की तलाश तेज कर दी गई है। क्रेटा कार के अंदर असद का दोस्त भी मौजूद था।

जब सीसीटीवी की गहन जांच पड़ताल की गई तो सीसीटीवी में दिखाई पड़ रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद जब क्रेटा कार यूटर्न कर लौटी तो इस बीच साबिर पहले ड्राइवर के पीछे वाला गेट खोलता है लेकिन गेट बंद कर कार के पीछे दूसरी साइड की तरफ जाकर बैठ जाता है।

पुलिस इसी सीसीटीवी वीडियो के आधार पर गाड़ी में बैठे चौथे शख्स के बारे में पता लगा रही है। आखिर वहां पर कौन बैठा था जिसके चलते साबिर को वहां से लौटना पड़ा इस बारे में तफ्तीश की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां बैठा शख्स असद का दोस्त था।इस दिशा में जांच पड़ताल जारी है।

Next Story