प्रयागराज

बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी खारिज,कोर्ट ने नहीं मानी दलील

Special Coverage News
18 Dec 2019 3:11 PM IST
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी खारिज,कोर्ट ने नहीं मानी दलील
x

प्रयागराज: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की अर्जी खारिज कर दी है. यह अर्जी एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट ने खारिज की है. विधायक मुख़्तार अंसारी ने अपनी जान का खतरा बताते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की अर्जी लगाकर मांग की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने अभियोजन की अर्जी मंजूर कर मुख्तार अंसारी को तलब किया है. पंजाब से वारंट बी पर मुकदमे की नियत तिथि 13 जनवरी को कोर्ट में तलब किया गया है. अर्जी में उन्होने कहा कि उन पर कई बार हमला हो चुका है. मुख्तार अंसारी वर्तमान में पंजाब के रोपण जिला कारागार में बंद है.

बता दें कि इलाहाबाद के एमपीएमएलए स्पेशल कोर्ट में उनके खिलाफ दायर केस में सुनवाई चल रही है. जिसमें जमानत लेना अनिवार्य होता है. चूँकि मुख़्तार अंसारी अभी जेल में है तो उनके केस के खिलाफ भी सुनवाई हो रही है. जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सुनवाई करे जाने की अपील की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Next Story