
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- बहन को स्कूल छोड़ने जा...
प्रयागराज
बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई की मंझे से कटी गर्दन
Shiv Kumar Mishra
  10 Dec 2022 10:44 AM IST

x
प्रयागराज में बहन को स्कूल छोड़ने जा रहे भाई की मंझे से गर्दन कट गई। यह मामला प्रयागराज जिले के झूंसी क्षेत्र का है। लड़के का नाम अंकित मिश्रा है जो सराय तकी झूसी का रहने वाला है।
अंकित प्रतिदिन की तरह अपने बहन को सेंट्रल एकेडमी स्कूल छोड़ने जा रहे थे । अचानक गले में चाइनीज मांझा फस गया जब तक कुछ समझ पाते तब तक पहने हुए जैकेट को काटते हुए गले को भी काट दिया । गनीमत यह रही कि गले के ऊपर पहले से जैकेट पहने हुए थे । जिससे वह बच गए ।
मगर इस तरह की घटनाएं आए दिन हो रही है । जिसको लेकर रोड पर चलना काफी खतरे से भरा हो गया है । इसके बावजूद भी क्षेत्र में लोग चाइनीज मंझा बेच रहे हैं जिन पर प्रशासनिक तरीके से कोई रोक-टोक नहीं दिख रहा है । जबकि सरकार के तरफ से चाइनीस मंझा बेचने पर रोक लगा दिया गया है ।
Next Story








