
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- हनुमान की जाति पर सीएम...
हनुमान की जाति पर सीएम योगी की सफाई, बोले- 'विरोध करने वाले संकीर्ण मानसिकता के शिकार'

प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी पर दिए गए बयान का बचाव करते हुए रविवार को विपक्षियों पर करारा प्रहार किया। योगी ने कहा कि जिन्हें धर्म के बारे में जानकारी नहीं, वही लोग बेवजह बाल की खाल निकलाने पर तुले हुए हैं। ऐसे लोग संकीर्ण मानसिकता के शिकार हैं।
कुंभाषिकेम कार्यक्रम में आए योगी ने कहा- ''किसी के काम पर उंगली उठाना आसान होता है। दूसरों पर उंगली उठाने के बजाय अगर हर कोई जिम्मेदारी निभाए तो धरती दिव्य लोक में बदल जाएगी। हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह निभाए तो आयोजन में कमी नहीं दिखेगी। लोग अपनी कमियां दूर करें और दूसरे की गलतियों से सीखें तो देश दिव्य हो सकता है।''
सीएम योगी ने पिछले दिनों दिए एक बयान में कथित तौर पर हनुमानजी को दलित बताया था। इसके बाद से ही विरोधी लगाताार हमले कर रहे हैं। शनिवार को राज्य में कई जगहों पर दलित संगठनों ने हनुमान मंदिरों के बाहर प्रदर्शन किया था। वहीं, कांग्रेस भी इस सियासत में कूद गई है। शनिवार को शहर में ऐसे पोस्टर लगाकर योगी को बयान पर माफी मांगने की मांग की गई थी।