प्रयागराज

CM योगी सख्त, प्रशासन ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद की 117 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

Shiv Kumar Mishra
23 Nov 2022 11:11 AM GMT
CM योगी सख्त, प्रशासन ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद की 117 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
x
झूंसी में अतीक की 13 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है।

प्रयागराज (शशांक मिश्रा) : प्रयागराज बाहुबली माफिया अतीक अहमद के आर्थिक साम्राज्य पर आज प्रशासन ने सबसे बड़ी चोट दी है। उसकी 117 करोड़ रुपये कुल मूल्य वाली संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई है। यह संपत्तियां बेशकीमती जमीनों के रूप में हैं, जो झूंसी के हवेलिया व कसारी मसारी में स्थित है।

झूंसी में अतीक की 13 बीघा जमीन चिह्नित की गई है। यह संपत्ति उसके पिता हाजी फिरोज अहमद के नाम पर है। इसे 2006-07 में खरीदा गया। पुलिस का दावा है कि यह संपत्ति अतीक अहमद ने अपराध से कमाए गए धन से अपने पिता के नाम पर खरीदी थी, जिसका मौजूदा कीमत लगभग 113 करोड़ रुपये है।

इसी तरह कसारी मसारी में भी एक संपत्ति चिह्नित की गई है। यह भी बेशकीमती भूमि है, जो अतीक अहमद के नाम पर है। पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर बताया है कि यह अपराध के जरिये अर्जित की गई।झूंसी में 1.826 और 1.1300 हेक्टेयर की दो जमीनें की गई हैं। जबकि कसारी मसारी में 0.1320 हेक्टेयर जमीन चिह्नित हुई है।

Next Story