प्रयागराज

इविवि कुलपति की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल

Shiv Kumar Mishra
21 Jan 2020 11:42 AM IST
इविवि कुलपति की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय पहल
x

शशांक मिश्रा

इविवि के नए कार्यवाहक कुलपति प्रो आरआर तिवारी ने छात्रों के निलंबन वापस लेने के बाद एक जनहित में एक और निर्णय लिया है.कार्यवाहक कुलपति ने पर्यावरण संरक्षण और समय के बचाव के लिए ऑफिसियल कम्युनिकेशन के लिए पेपर ,पेज के बजाए ईमेल से कम्युनिकेशन करने का और डेली ईमेल चेक करने को सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आज निर्देश जारी किया है.







Next Story