
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- यूपी पुलिस के दरोगा...
प्रयागराज
यूपी पुलिस के दरोगा मनीष यादव की एक्सीडेंट से मौत
Special Coverage News
8 Dec 2018 1:00 PM IST

x
प्रयागराज : झूंसी में नील गाय की टक्कर से घायल दरोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई है. यह हादसा झूंसी थाना क्षेत्र के मुंशी का पुरा गांव में हुआ था, दरोगा मनीष सिंह यादव की कुम्भ मेला क्षेत्र में ड्यूटी लगी थी. घायल होने के बाद एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था . जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली.
बता दें कि मृतक दरोगा मनीष यादव मूलतः प्रयागराज के थरवई इलाक़े के रहने वाले थे. वर्तमान में गाजीपुर जिले में तैनाती थी. जहाँ से कुम्भ मेले में ड्यूटी लगी थी. कुम्भ मेला में ड्यूटी से लौटते समय झूंसी के गारापुर इलाक़े में टक्कर हुई थी. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था. जहाँ पर इलाज़ के दौरान मौत हो गई.
Next Story