प्रयागराज

70 देशों के राजनयिकों ने देखी दिव्य कुम्भ की तैयारी ,बोले अमेजिंग

Special Coverage News
15 Dec 2018 10:14 PM IST
70 देशों के राजनयिकों ने देखी दिव्य कुम्भ की तैयारी ,बोले अमेजिंग
x

शशांक मिश्रा: एयर इंडिया की फ्लाइट से प्रयागराज की भूमि पर पधारे राजनयिकों का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत एयरपोर्ट पर परंपरागत तरीके से माल्यार्पण कर किया गया. रास्तों में नागरिकों और स्कूली बच्चों ने लहराए तिरंगे और स्वागत पट्टियां.




विदेश राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह तथा उ.प्र. सरकार की ओर से मुख्यमंत्री द्वारा नामित प्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया राजनयिकों का स्वागत किया तथा कुम्भ 2019की तैयारियों का दिया परिचय भी दिया.




मण्डलायुक्त प्रयागराज डॉ. आशीष कुमार गोयल के द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से भव्य कु्म्भ की दिखाई गई विशेषतायें वहीं कूज से नदी पार कर त्रिवेणी तट पर राजनयिकों ने अपने देशों का झण्डारोहण किया. प्रयागराज और कुम्भ की तैयारियां देखकर विदेशी राजनयिक अभिभूत हुये अमेरिकी राजनयिक ने प्रयागराज कुम्भ को कहा अमेजिंग.








Next Story