प्रयागराज

सपा विधायक की हत्या में जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया क़ी पेरोल हुई मंजूर

Shiv Kumar Mishra
21 Jan 2020 7:16 PM IST
सपा विधायक की हत्या में जेल में बंद भाजपा के पूर्व विधायक उदयभान करवरिया क़ी पेरोल हुई मंजूर
x
समाजवादी पार्टी विधायक की हत्या के आरोप में सजायाफ्ता बीजेपी नेता उदयभान करवरिया को मिली पेरोल जमानत

शशांक मिश्र

पिछले साल नवम्बर मे प्रयागराज क़ी सेशन कोर्ट ने करवरिया बंधुओं को आजीवन कारावास क़ी सज़ा सुनाई थी. तब से करवरिया बंधु जेल में बंद है. करवरिया बंधु सपा विधायक की हत्या में दोषी अपये गये थे जिसके चलते आरोप सिद्ध होने पर सजा हुई थी.

20 जनवरी से 15 फ़रवरी तक के लिए पूर्व विधायक को मिली है. पेरोल आज कोर्ट से पेरोल मिलने के बाद उदयभान समर्थकों मे ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है. उदयभान करवरिया
लगभग छः वर्ष बाद जेल क़ी सलाखों से बाहर आयेंगे. उदयभान करवरिया वर्तमान समय मे प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल मे बन्द हैं. आपको बता दे कि उदयभान क़ी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं मे होती है.

Next Story