प्रयागराज

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने HRD मंत्री से की कुलपति की शिकायत!

Special Coverage News
21 Dec 2018 3:54 PM GMT
सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने HRD मंत्री से की कुलपति की शिकायत!
x
प्रकाश जावड़ेकर ने कुलपति की शिकायतों को बेहद गंभीरता से लेते हुए यह माना कि विश्वविद्यालय बेहद गंभीर अराजकता के दौर से गुज़र रहा है

शशांक मिश्रा

प्रयागराज : इविवि में पिछले कई दिनों से अनियमितता का आरोप लगा रहे छात्र नेताओं के बाद आज सांसद धर्मेंद्र यादव ने इलाहाबाद की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह एवं अवनीश यादव के साथ मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर 200 पॉइन्ट रोस्टर, जिसमें विश्वविद्यालय को इकाई मानकर आरक्षण नियम को लागू किये जाने संबंधी विधेयक इसी सत्र में लाने संबधी प्रत्यावेदन दिया जिससे दलितों एवं पिछड़ों के प्रतिनिधित्व को उच्च शिक्षा में सुनिश्चित किया जा सके।

साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति रतन लाल हांगलू द्वारा की जा रही अनिमितताओं एवं कुलपति के पद का दुरुपयोग करते हुए महिलाओं के फेवर संबंधी गंभीर अरोपों को देखते हुए कुलपति पर कार्यवाही किये जाने और तत्काल प्रभाव से कुलपति की पावर को सीज़ किये जाने की मांग की ।

प्रकाश जावड़ेकर ने कुलपति की शिकायतों को बेहद गंभीरता से लेते हुए यह माना कि विश्वविद्यालय बेहद गंभीर अराजकता के दौर से गुज़र रहा है, जिस पर मंत्रालय बहुत जल्द निर्णय लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

प्रवक्ता समाजवादी पार्टी ऋचा सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र यादव ने बेहद मज़बूती से उपरोक्त दोनों विषयों पर जल्द कार्यवाही की माँग की तथा उपरोक्त दोनों मुद्दों इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं रोस्टर के मुद्दे को संसद में उठाने की बात कही।

Next Story