प्रयागराज

प्रयागराज: थाना कैंट पुलिस एवं क्राइम ब्रांच के द्वारा अवैध सलाह तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

Special Coverage News
14 Dec 2019 8:21 AM IST
प्रयागराज: थाना कैंट पुलिस एवं क्राइम ब्रांच के द्वारा अवैध सलाह तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
x
प्रयागराज पुलिस ने असलाह तस्करी करने वाले चार आरोपी किये गिरफतार

जनपद प्रयागराज से वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय निर्देश में थाना कैण्ट पुलिस एवं क्राइम ब्रांच प्रयागराज के द्वारा असलहा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया .

गिरोह में पकडे जाने वाले में रोहित कुमार पटेल उर्फ नान पुत्र माताअंबर सरहा थाना करछना उम्र 21 वर्ष है, महेंद्र प्रसाद पुत्र स्व0 लाला राम जो स्थाई निवासी हैं ग्राम बीरपुर थाना करछना प्रयागराज उम्र 35 वर्ष, मो0 नसीम पुत्र स्व0 अब्दुल सत्तार निवासी पडरा उमर थाना नैनी उम्र 45 वर्ष हैं थाना कैंट पुलिस एवं प्रयागराज क्राइम ब्रांच के द्वारा अभियुक्तों के पास से मौके पर 3 पिस्टल, 1 रिवाल्वर, 3 देशी तमंचा, 25 जिन्दा कारतूस, 4 बम, व 18500 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी व बरामदी टीम में थाना कैंट के SHO संजय कुमार द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक एवं राजापुर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दीना नाथ यादव क्राइम ब्रांच प्रयागराज का सहयोग रहा.

Next Story