प्रयागराज

प्रयागराज: कोरोना के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आदेश किया जारी

Shiv Kumar Mishra
19 April 2020 6:54 AM GMT
प्रयागराज: कोरोना के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने आदेश किया जारी
x

प्रयागराज: इलाहांबाद में ही नहीं पूरे प्रदेश में कोरोना के खतरे को गंभीरता से देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने आदेश जारी कर दिया है. सीजे के आदेश के मुताबिक अब यूपी के किसी भी जिले में बीस तारीख को कोर्ट नहीं खुलेंगे.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने बीस तारीख से कोर्ट खुलने की खबर पर विराम लगा दिया. उन्होंने जिला न्यायालयों को कल से खोले जाने के आदेश पर 27 अप्रैल तक रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है. यूपी में 20 अप्रैल से खुलने वाली कोर्ट 27 अप्रैल तक बंद की गई है. उत्तर प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का कामकाज कल से शुरू होने वाला था . हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने 27 अप्रैल तक कोर्ट बंद करने का आदेश जारी किया.





बता दें कि लॉकडाउन में बीस तारीख से कुछ चीजें खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. उसमें कुछ कोरोना नेगिटिव जिलों में कोर्ट खुलने की उम्मीद की जा रही थी जिस पर सीजे ने पूर्णता विराम लगा दिया है.

Next Story