प्रयागराज

विधायक मनोज पारस व जेल में बन्द छात्र नेताओं से नैनी जेल में मिले रामगोविन्द चौधरी और ललई यादव

Special Coverage News
24 Oct 2019 3:03 PM GMT
विधायक मनोज पारस व जेल में बन्द छात्र नेताओं से नैनी जेल में मिले रामगोविन्द चौधरी और ललई यादव
x

प्रयागराज। नेता विरोधी दल राम गोविन्द चौधरी ने जौनपुर शाहगंज से विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव के साथ नैनी जेल में बन्द विधायक मनोज पारस व छात्र नेताओं से मुलाक़ात की।ज़िलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव व महानगर अध्यक्ष के साथ नैनी जेल में बन्द सपा विधायक व छात्र नेताओं से मुलाक़ात के बाद सर्किट हाउस में योगी सरकार पर हमला बोला। कहा योगी सरकार बदले की भावने से कार्य कर रही है।

सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।सपा सड़क से लेकर विधानसभा तक भाजपा की चूलें हिलाने में सक्षम है। तानाशाही और साम्परदायिक्ता को लोगों ने नकार दिया है। उन्होंने कहा छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय के तुग़लकी फरमान छात्र परिषद को नकार दिया तो छात्र नेताओं का उत्पीड़न शुरु हो गया उनहें फर्ज़ी मुक़दमे में फंसा कर जेल मे डाल दिया। उन्होने अवनीश यादव व अदील हमज़ा तथा अन्य छात्र नेताओं के आन्दोलन को छात्र संघ पाठशाला की जीत बताया।

उनहोने विधान सभा चूनाव में सपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा की यह चूनाव 2022 में सपा सरकार बनने की प्रष्ठभूमि तय्यार करने वाला चूनाव था।कार्यकर्ता मेहनत करें तो उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव की सरकार बनने से अब कोई रोक नहीं सकता। जनता का योगी सरकार की तानाशाही से मोह भंग हो गया है। नैनी जेल व सर्किट हाऊस में नेता विरोधी दल से मिलने वालों में कृष्णमूर्ति सिंह यादव,सै इफ्तेखार हुसैन,पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद,पंधारी यादव,सबीहा मोहानी,दूधनाथ पटेल,महबूब उसमानी,रविन्द्र यादव रवि,अब्बास नक़वी,किताब अली,मो ज़ैद,औन ज़ैदी,सै मो अस्करी आदि।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story