प्रयागराज

सपा सांसद ने विभिन्न मांगों एंव समस्याओं को लेकर DM का किया घेराव

Special Coverage News
30 Nov 2018 11:18 AM GMT
सपा सांसद ने विभिन्न मांगों एंव समस्याओं को लेकर DM का किया घेराव
x

शशांक मिश्रा

सपा सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने सरकारी धान क्रय केंद्रों में धान की खरीद न होने, बिचौलियों के माध्यम से किसानों के शोषण,सहकारी समिति में खाद की कमी, नहरों में पानी न आने आदि मुद्दों को लेकर आज जिलाधिकारी का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा l सपा सांसद नागेंद्र सिंह पटेल ने एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान न होने पर संसदीय क्षेत्र की सोराव, फूलपुर एवं सदर तहसीलों में विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है l राज्‍यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन में कानून व्यवस्था, कुम्भ के कार्यों में बड़े पैमाने पर गुणवत्ता में कमी, जांच की मांग की है l

सपा सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि पूरे क्षेत्र में सरकारी धान क्रय केंद्र बंद पड़े हैं l जो खुले भी हैं उनमें किसानों से सीधे धान ना खरीदकर उन्हे परेशान किया जाता है और लोग मजबूरीवश बिचौलियों के हाथ बेचकर शोषण के शिकार हो रहे हैं l नहरों में पानी न आने तथा खाद की कमी के चलते खेतो की बुवाई प्रभावित हो रही है l उन्होंने कुम्भ के नाम पर हो रहे निर्माण कार्यों में व्यापक रूप से गड़बड़ी और सड़क चौड़ीकरण में तोड़े गए मकानों, दुकानों के मालिकों को पुनः बसाए जाने तथा उचित मुआवजा देने की मांग की है ल




जिला पंचायत द्वारा गाँव में भी मकान बनाने के लिए नक्शा पास कराने के कानून बनाए जाने की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है l सपा सांसद ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और गांव की जनता को बेवजह अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे ल सपा नेताओं ने शहर में वाहनों की जांच के दौरान अवैध रूप से धन वसूली किए जाने की भी शिकायत की, इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, के के श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल, पूर्व विधायक सत्य वीर मुन्ना उपस्थित रहे

Next Story