प्रयागराज

टेक्निकल एक्सपर्ट पुलिस कमिश्नर ने मौनी अमावस्या के सुरक्षित आयोजन के लिए बॉडी वार्न कैमरे से लैस पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी

Shiv Kumar Mishra
18 Jan 2023 4:36 PM GMT
टेक्निकल एक्सपर्ट पुलिस कमिश्नर ने मौनी अमावस्या के सुरक्षित आयोजन के लिए बॉडी वार्न कैमरे से लैस पुलिस कर्मियों की लगाई ड्यूटी
x

शशांक मिश्रा: मौनी अमावस्या का पर्व 21 जनवरी दिन शनिवार को मनाया जाएगा। मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन प्रयागराज में शाही स्नान भी किया जाएगा।

प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में संगम स्नान करने श्रद्धालु आते हैं प्रयागराज, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नवीन प्रयोग किया गया है आज पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा माघ मेला 2023 के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या ( 21 जनवरी) के सुरक्षित व सकुशल आयोजन के लिए नवीन प्रयोग करते हुये बॉडी वार्न कैमरे के साथ ड्यूटी में लगाये गये पुलिस कर्मियों के साथ बैठक आयोजित कर बॉडी वार्न कैमरों की उपयोगिता, उक्त ड्यूटी के महत्त्व से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी पर धारण किये जाने वाले बॉडी वार्न कैमरे ICCC कन्ट्रोल रूम से सीधे जुड़े रहेंगे। कन्ट्रोल रूम में बैठे कर्मी इन कैमरों के माध्यम से प्राप्त होने वाले विजुअल्स के द्वारा इन क्षेत्रों का सजीव प्रसारण देखते हुए सतत निगरानी कर सकेंगे तथा इसी के अनुरूप पुलिस द्वारा अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सघन यातायात वाले स्थानों आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस प्रबन्ध किये जा सकेंगे।

मेला क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड सहित कुल 36 स्थानों पर बॉडी वार्न कैमरों से लैस 72 पुलिस कर्मियों की ड्यूटियां लगायी गयी है जो दिनांक 20.01.2023 से 22.01.2023 तक 24 घण्टे (प्रतिदिन 02 शिफ्टों में) कार्यरत रहेंगे। इन कैमरों के माध्यम से पुलिस द्वारा मेला क्षेत्र व अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थान में असामाजिक तत्वों/संदिग्धों की उपस्थिति व गतिविधियों पर नज़र रखी जा सकेगी मेला क्षेत्र सैकड़ों CCTV कैमरों के द्वारा आच्छादित है, फिर भी कुछ स्थान जो CCTV कैमरे से मात्र एक एंगल से कवर हो रहे हैं उन्हें और अधिक साफ इन बॉडी वार्न कैमरा से देखा जा सकता है।

Next Story