प्रयागराज

जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, सीडीपीओ सोरांव के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए मांगा स्पष्टीकरण

Special Coverage News
13 Nov 2018 5:29 PM GMT
जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, सीडीपीओ सोरांव के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए मांगा स्पष्टीकरण
x

शशांक मिश्रा

जिलाधिकारी प्रयागराज सुहास एल0वाई0 ने आज कुम्भ के विकास कार्यों के तहत तेलियरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सिटी मजिस्टेªट, ए0सी0एम0 के अलावा सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एम0एन0आई0टी0 चैराहे पर सड़क के बीच में लगे बिजली के पोल को दो दिन के अन्दर हटाकर सूचित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया तथा सड़क पर पेड़ आदि अतिक्रमण को हटाने तथा सड़क चैड़ीकरण करने का निर्देश भी दिया। एमएनआईटी चैराहें से तेलियरगंज चैराहे पहुंच कर वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूरा करने का निर्देश दिया। उनके साथ एन0एच0 के अधिकारी प्रभात चैधरी मौजूद थे। वहां पर जितना कार्य हो गये है वहां पर तत्काल रोड बनाने तथा जो रोड़ बने है, उसका पैदल चलकर निरीक्षण किया तथा गुणवत्ता के बारे में एनएच0 के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे। रोड के बीच में पड़ रहे, सीवर के कनेक्टिंग चेम्बरों को लोड़ टेस्टिंग करने का निर्देश दिया तथा सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने तथा साथ-साथ मलवा भी साफ करे तथा जहां पर गिट्टी बिछ गयी है, वहां पर रोलिंग करके पिच करने का भी निर्देश दिया।




इसके बाद जिलाधिकारी सोरांव ब्लाक में बने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम बेसलाइन सर्वें के तहत परिवारों की सूची के तहत बने शौचालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डी0पी0आर0ओ0-ए0के0 त्रिपाठी, बी0डी0ओ0 सोरांव सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद थे। ग्राम बहमलपुर के हरिरामपुर में सूंची के अनुसार शौचालय की गुणवत्ता सहित निरीक्षण किया। उसके बाद जैतवारडीह ग्राम सभा पहुंचे, वहां पर शौचालय के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली, जिसमें वहां पर चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर रजिस्टर चेक किये तथा वहां पर बच्चों में वितरण होने वाली पंजीरी की जानकारी ली, संतोषजनक उत्तर न पाये जाने पर उन्होंने सी0डी0पी0ओ0 से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र की प्रभारी से कहां कि केवल खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा, जमीनी स्तर पर बदलाव दिखना चाहिए। जिलाधिकारी नें प्राथमिक स्कूल में बच्चों से पढ़ाई, कापी-किताब, जूता आदि की भीजानकारी ली।





Next Story