प्रयागराज

दो दिन प्रयागराज रहेंगी राज्यपाल ,पुलिस कमिश्नर ने हाईलेवल मीटिंग बुलाकर सुरक्षा के पुख्ता किए इंतजाम

Shiv Kumar Mishra
18 Dec 2022 2:20 PM GMT
दो दिन प्रयागराज रहेंगी राज्यपाल ,पुलिस कमिश्नर ने हाईलेवल मीटिंग बुलाकर सुरक्षा के पुख्ता किए इंतजाम
x

शशांक मिश्रा: अगले दो दिन 19 और20 दिसंबर को प्रयागराज में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रहेंगी वह प्रयागराज में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी।

यूपीआरटीओयू का 17वां दीक्षान्त समारोह 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा. समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी. 17वें दीक्षान्त समारोह में विभिन्न विद्याशाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्णपदक छात्राओं की झोली में जायेंगे.

दो दिवसीय कार्यक्रम इस प्रकार है

राज्यपाल, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल 19 दिसम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 10ः50 बजे प्रयागराज आयेंगी। राज्यपाल महोदया पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक उ0प्र0 राजर्षि टण्डन मुक्त विश्विद्यालय, फाफामऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। राज्यपाल का अपरान्ह 03ः35 बजे से 04ः05 बजे तक का समय इलाहाबाद संग्रहालय एवं 04ः15 बजे से 04ः45 बजे तक का समय आनंद भवन तथा 04ः55 बजे से 05ः25 बजे तक का समय हरिवंश राय बच्चन आवास के विजिट के लिए आरक्षित रहेगा। राज्यपाल दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से 12ः50 बजे तक प्रो0 राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैय्या) विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। राज्यपाल महोदया अपरान्ह 02ः05 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर ली हाई लेवल मीटिंग मीटिंगड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Next Story