
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रयागराज
- /
- शंकराचार्य स्वरूपानंद...
प्रयागराज
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का बड़ा एलान, 17 फरवरी को हजारों साधु संतो के साथ करेंगे अयोध्या कूच
Special Coverage News
11 Feb 2019 5:25 PM IST

x
शशांक मिश्रा
आज शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने एक बड़ा एलान किया कि 17 फरवरी को हजारों साधु संतों और रामभक्तों के साथ अयोध्या की ओर कूच करेंगे. दोपहर 1 बजे यात्रा की शुरुआत होगी और रात्रि में 17 फरवरी को प्रतापगढ़ रुकेंगे और 18 को सुल्तानपुर रुकने के बाद 19 को पहुंचेंगे अयोध्या!21 फरवरी को राममंदिर के लिए रखने ईंट. इस यात्रा का नाम रामाग्रह यात्रा रखा गया है.
आपको बता दें कुछ दिनों पहले चली धर्म संसद में 21फरवरी को मंदिर निर्माण शुरू करने का एलान किया था शंकराचार्य ने धर्म संसद में नन्दा ,जया ,भद्रा और पूर्णा नाम की 4 ईंट रखी गई थी. अब शंकराचार्य के इस निर्णय के बाद एकबार फिर राममंदिर निर्माण का तूफान चल पड़ा है.
Next Story