प्रयागराज

छात्रों ने मुंडन करवाकर छात्रपरिषद का किया विरोध, छात्रसंघ बहाली के लिए बुलंद की आवाज

Special Coverage News
21 Aug 2019 1:17 PM GMT
छात्रों ने मुंडन करवाकर छात्रपरिषद का किया विरोध, छात्रसंघ बहाली के लिए बुलंद की आवाज
x

शशांक मिश्रा

बीते कल कई दिनों से छात्रपरिषद का विरोध कर रहे छात्रों की गिरफ्तारी और काफी गहमागहमी के बावजूद छात्र नेताओं ने छात्रसंघ भवन पर पुनः निर्धारित समय पर धरना प्रदर्शन जारी रखा जिसमें समस्त छात्र नेता पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी एवं सैकड़ों छात्र- छात्राओं का समर्थन मिला।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वर्तमान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव समेत चार साथियों ने मुंडन करवा कर कुलपति के खिलाफ छात्रसंघ बहाली को लेकर विरोध दर्ज कराया ।मुंडन करवाने में सम्मिलित निलंबित हुए छात्र अजय सिंह सम्राट ,सत्यम कुशवाहा ,अंकित प्रतिहार ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज में किसी के मृत हो जाने के बाद मुंडन कराया जाता है उसी प्रकार हमारे कुलपति महोदय की शव यात्रा निकालने के बाद उनकी शव आत्मा को शांति देने के लिए हम मुंडन करा रहे।

छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन व कुलपति ने मिलकर हमारा भविष्य बर्बाद करने का कार्य किया, हमें मानसिक प्रताड़ित रहा है ,आज से हम अपना चप्पल ,जूता त्याग कर तब तक खुद को कष्ट देंगे जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगे नहीं मान लेता।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्रा ने कहा कि कल आंदोलन के दौरान जिस तरह छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की गई तथा लोकतांत्रिक एवं शांतिप्रिय तरीके से चल रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया गया काफी दुर्भाग्यपूर्ण है हमारा हौसला इस तरह की धनात्मक कार्यवाही से तनिक भी डिगने वाला नहीं है ।

इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष उदय प्रकाश, महामंत्री शिवम सिंह ,उप मंत्री सत्यम सनी ,पूर्व उपाध्यक्ष अधील हमजा, विक्रांत सिंह, छात्र नेता अजीत विधायक ,अखिलेश गुप्ता गुड्डू ,जितेश मिश्रा,राहुल क्रांति,प्रशांत समाजसेवी,आशीष प्रताप ,दुर्गेश सिंह ,धीरन, आनंद सेंगर, राहुल पटेल ,पृथ्वी प्रकाश तिवारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story