प्रयागराज

विधि के छात्रों ने जेल का किया भृमण ,अधीक्षक ने जेल के बारे में व्याप्त अनेक भ्रान्तियों का निराकरण किया

Shiv Kumar Mishra
29 May 2022 2:36 AM GMT
विधि के छात्रों ने जेल का किया भृमण ,अधीक्षक ने जेल के बारे में व्याप्त अनेक भ्रान्तियों का निराकरण  किया
x

शशांक मिश्रा:- जेलों के बारे में अनेक कथित कहानियां सुनने को मिलती है।

आज आर0के0 ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वाधान में प्रयाग विधि महाविद्यालय के एल0एल0बी0 एवं बी0ए0एल0एल0बी0 सम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण व प्रशिक्षण (इंटर्नशिप प्रोग्राम) कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय कारागार नैनी कारागार का भ्रमण किया । प्रारम्भ में सभी छात्र-छात्राओं ने करागार के चिकित्सा-वार्ड, साधारण वार्ड, प्रशासनिक भवन व कैदियों से बाहरी व्यक्तियों के मिलने का स्थान इत्यादि का भ्रमण किया।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी0एन0 पाण्डेय ने छात्रों को जेल मैनुअल, कैदियों का स्वास्थ्य, उनका भोजन, चिकित्सा, सुरक्षा, पे रोल, रिहाई आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्होनंे छात्रों के सवालों के जवाब भी दिये।

इस तरह की शैक्षणिक गतविधियों से छात्रों का ज्ञानार्जन के साथ-साथ चहुमुखी विकास होता है। जेल के बारे में व्याप्त अनेक भ्रान्तियों का निराकरण किया।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story