प्रयागराज

हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, समय पर चेत जाती पुलिस तो ना होती युवक की मौत

Shiv Kumar Mishra
19 Sep 2021 1:58 PM GMT
हमले में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, समय पर चेत जाती पुलिस तो ना होती युवक की मौत
x
बमरौली चौकी इंचार्ज की लापरवाही एक बार फिर से हुई उजागर

प्रयागराज।*बमरौली चौकी इंचार्ज की एक बार फिर से भारी लापरवाही उजागर हुई है जिसकी वजह से उनकी निंदा चहुंओर हो रही है। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली चौकी अंतर्गत एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। दो समुदाय के बीच आपस में चली आ रही रंजिश की भेट एक युवक चढ़ गया है जिसकी मुख्य वजह बमरौली चौकी इंचार्ज हैं।

यह विवाद काफी दिनों से चला आ रहा था लेकिन इस विवाद को खत्म करने के लिए स्थानीय पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई। बमरौली गांव में काफी दिनों से दो समुदाय के लोग आपसी रंजिश के चलते एक दूसरे के समक्ष दीवार बनकर खड़े थे जिसकी जानकारी बमरौली चौकी इंचार्ज को भली - भांति थी लेकिन चौकी इंचार्ज ने इस झगड़े को शांत कराने के लिए कोई पहल नहीं की और निजी स्वार्थ के चलते आरोपी पक्ष से मिलकर उन्हें बल दे रहे थे जिससे आरोपी पक्ष मनबढ़ होकर 17 सितंबर के दिन पतंग उड़ाने के मामूली विवाद को लेकर लाठी - डंडा एवं धारदार हथियार लेकर पीड़ित पक्ष के ऊपर हमलावर हो गए और पीड़ित पक्ष के ऊपर हमला कर दिया इस हमले में लाला कुशवाहा नाम का एक युवक गंभीर घायल हो गया था। हमले में युवक के गंभीर घायल हो जाने के बाद परिजनों ने इलाज के लिए प्रयागराज जनपद के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कर दिए। गंभीर घायल होने की वजह से युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Next Story