
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- रायबरेली
- /
- रायबरेली में स्वराज...
रायबरेली में स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष अर्चना जेल से छूटते ही फिर की गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संसोधन कानून को लेकर व्यापक पैमाने अपर अब यूपी में धरना प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष अर्चना जी महिलाओं को संग लेकर रायबरेली में धरने का नेतृत्व कर रही है. इसके तजत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. आज उनकी जमानत हो गई है लेकिन अभी स्वराज इण्डिया ने जानकारी देते हुए कहा है कि अर्चना जी को फिर गिरफ्तार कर लिया है.
रायबरेली की महिलाओं ने हार न मानने को ठानी है. रात में पुलिसिया तांडव के बाद स्वराज इंडिया की राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष अर्चना जी जेल से छूटते ही जब सीधे हज़ारों महिलाओं संग नये ध.रना स्थल पर पहुंची. तो फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अर्चना जी को फिर गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की गुंडागर्दी चरम पर है. रायबरेली के स्वराज नगर में फिर से आंदोलनरत महिलाओं पर पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां भांजी है. आंदोलन की अगुआ एडवोकेट अर्चना जी को पुलिस ने आंदोलन स्थल से जबरन उठवा लिया है. घटना की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार महताब खान को भी जेल में डाल दिया
बात दें कि अब यूपी में शाहीन बाग़ की तर्ज पर लखनऊ प्रयागराज ,वाराणसी , कानपूर समेत प्रदेश के कई बड़े शहरों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हो रहा है. अब तो धीरे धीरे यह आंदोलन अब ग्रामीण और छोटे शहरों की और बढ़ता नजर आ रहा है.
रायबरेली की महिलाओं ने हार न मानने को ठानी है, रात में पुलिसिया तांडव के बाद @_SwarajIndia की राष्ट्रीय उपाअध्यक्ष अर्चना जी जेल से छूटते ही,सीधे हज़ारों महिलाओं संग नये धरना स्थल पर पहुंची,फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अर्चना जी को गिरफ्तार कर लिया#CAA_NPR_वापस_लो @_YogendraYadav
— Swaraj India UP (@SwarajIndiaUP) January 24, 2020