रायबरेली

डीएम ने पकड़े फर्जी पत्रकार, सूचना अधिकारी ने लिखाया मुकदमा

Special Coverage News
4 Sep 2018 11:08 AM GMT
डीएम ने पकड़े फर्जी पत्रकार, सूचना अधिकारी ने लिखाया मुकदमा
x

रायबरेली। पत्रकारिता के पवित्र पेशे को दागदार करने वालों पर जिला प्रशासन की नजरें टेढ़ी हो गई हैं। एक लोकल न्यूज ग्रुप की आईडी बनाकर करीब आधा दर्जन संख्या में तहसील दिवस पहुंचे पत्रकारों को जिलाधिकारी ने पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर ऊंचाहार कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को ऊंचाहार तहसील में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया था।


आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह भी मौजूद थीं। जिस समय डीएम और एसपी जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे थे उसी समय पांच लोग एक न्यूज चैनल की आईडी लेकर सभागार में पहुंच गए। पहुंचे पत्रकारों ने जब इधर-उधर कैमरा चलाना शुरु किया तो जिलाधिकारी की नजर उन पर पड़ी। उनकी गतिविधियां देखते ही जिलाधिकारी पहचान गए कि यह पत्रकारों की फौज नहीं बल्कि उनकी 'फोटो काॅपी' में आए कुछ संदिग्ध लोग हैं।


डीएम ने एसपी से वार्ता की और फिर दोनों अधिकारियों ने क्षेत्राधिकारी डलमऊ विनीत सिंह व ऊंचाहार कोतवाल धनंजय सिंह को इन पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार करने के निर्देश दे दिए। पकड़े गए लोगों से जब पुलिस ने पूछतांछ की तो वह सही बातें नहीं बता सके। पुलिस ने जिला सूचना अधिकारी से तस्दीक की और जब उनके पत्रकार होने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला तो जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी। क्षेत्राधिकारी डलमऊ सिंह ने बताया कि जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह कौन पत्रकार हैं? इसकी सच्चाई जानने के लिए जांच की जा रही है।

Next Story