रायबरेली

यूपी में भाई ने लव मेरिज से नाराज होकर बहिन की पीट पीट कर की हत्या

Special Coverage News
3 Sept 2019 5:19 PM IST
यूपी में भाई ने लव मेरिज से नाराज होकर बहिन की पीट पीट कर की हत्या
x
उधर मौके से महिलाएं अपनी जान बचाकर भाग निकली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं पंकज वर्मा की तलाश कर रही है.

रायबरेली. लव मैरिज (Love marriage) करने पर चचेरे भाई ने बहन को बैट से पीट-पीटकर मार डाला. उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में कोतवाली क्षेत्र का ये मामला है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

मामले में एसपी स्वप्निल ममगई ने प्रभारी निरीक्षक को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पता चला है कि भाई ने बहन पर हमला उस समय किया, जब वह खेत की तरफ गई थी. सलोन कोतवाली के करहिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पूरे इछवापुर गढ़ी इस्लाम नगर की ये घटना है. यहां रहने वाले राजेंद्र वर्मा की 23 वर्षीय बेटी अंजू ने आठ साल पहले गांव के ही संदीप सरोज के साथ घर से भागकर कोर्ट में शादी कर ली थी. दोनों पंजाब के लुधियाना में ही रहने लगे थे.

जानकारी के अनुसार एक साल पहले दोनेां गांव लौट आए और यहां रहने लगे. लोगों ने बताया कि सोमवार रात को अंजू गांव की ही कुछ महिलाओं के साथ खेत की तरफ गई थी. तभी उसका भाई पंकज वर्मा आया और उसने बहन अंजू पर बैट से हमला कर दिया. उसने उसे पीट-पीटकर मार डाला. उधर मौके से महिलाएं अपनी जान बचाकर भाग निकली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं पंकज वर्मा की तलाश कर रही है.

Next Story