रायबरेली

रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला या एक्सीडेंट, काफिले की तीन गाड़ियाँ पलटी

Special Coverage News
14 May 2019 7:40 AM GMT
रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला या एक्सीडेंट, काफिले की तीन गाड़ियाँ पलटी
x

रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह पर जानलेवा हमला होने की खबर मिल रही है। जबकि कुछ लोंगों से मिली जानकारी के मुताबिक़ यह एक सडक हादसा है। इस हादसे को देखकर लग रहा है कि विधायक अदिति सिंह बाल बाल बच गई है. विधायक अदिति सिंह रायबरेली जिले की रायबरेली सदर विधानसभा से विधायक है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली जिले में मंगलवार सुबह हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक कुछ दबंग उन पर हमला करना चाह रहे थे।

रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। इसके लिए लखनऊ से जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी और सदर विधायक अदिति सिंह अपनी-अपनी गाड़ी से आ रहे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि बछरावा टोल के पास राकेश अवस्थी पास दबंगों ने गाड़ी रोक ली और हमला बोला दिया। इस दौरान विधायक अदिति सिंह की गाड़ी का पीछा किया गया। तेज रफ्तार होने के चलते सदर विधायक की गाड़ी हरचंदपुर क्षेत्र के मोदी स्कूल के पास पलट गई। सदर विधायक को चोट आई। उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इस घटना से जिले भर में तनाव का माहौल बना हुआ है।




क्या है मामला

जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिलाधिकारी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को गंभीरता से ना लेने पर सदस्यों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट ने सीजेएम की निगरानी में मतदान कराने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने 14 मई को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए डेट तय की।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story